Senior lawyers and young lawyers of District Court donated bloodHarda news

Harda news: हरदा जिला कोर्ट में रक्त दान शिविर का आयोजन सिविल सर्जन सह मुख्य डॉक्टर मनीष शर्मा के द्वारा संचारित किया गया। जिसमे कोर्ट के वरिष्ठ वकील एवम युवा वकीलों के द्वारा रक्त दान किया गया
रक्त दान महान दान होता है इसके द्वारा कई जिन्दगियों को बचाया जा सकता है। आये दिन किसी न किसी बीमार व्यक्ति को रक्त की जरूरत पढ़ती हैं। कभी-कभी सही समय पर रक्त नहीं मिल पाने के कारण कई जिन्दगी वक्त से पहले ही अपना अस्तीत्व खो देती है।

इस लिए हर स्वस्थ व्यक्ति को चाहिए के वो जीवन में एक बार तो जरूर रक्तदान करके किसी जिन्दगी को वक्त से पहले मिटने से बचाएं। वकीलों ने जिले के नागरिकों से अपील की ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करें।

आपके द्वारा दिए गए रक्त दान से आम जन मे भी यह धारणा विकसित होगी स्वस्थ व्यक्ति को रक्त दान करने में किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होती ओर साथ ही पीडि़त व्यक्ति को नया जीवन मिलता है।

कोर्ट परिसर में वरिष्ठ वकील मौजूद थे वह प्रकाश टांक, एडवोकेट एवं राहुल करवाल, प्रजापति एडवोकेट समाज सेवी क्रांति जैसानी एडवोकेट और, प्रवीण सोनी एडवोकेट, सैयद इमरान अली एडवोकेट, यश टांक एडवोकेट, सैयद असलम अली एडवोकेट, यह लोग मौजूद थे अधिवक्ता वारिधी पटेल ने शिविर में रक्त दान किया और नागरिकों को रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया पटेल को सिविल सर्जन डॉ मनीष शर्मा के द्वारा पत्र प्रदान किया गया पुन: आभार व्यक्त किया गया।