23 youths were selected in the employment fair of MorgarhiHarda News

Harda News :  म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जनपद पंचायत खिरकिया की ग्राम पंचायत मोरगढ़ी में रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिला प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि इस रोजगार मेले में प्रथम एज्युकेषन भोपाल, एसआईएस सिक्युरिटी जसपुर, शिव शक्ति एग्रोटेक भोपाल की कंपनियो ने सहभागिता की।

रोजगार मेले में 54 बेरोजगार युवक/युवतियों ने अपना पंजीयन कराया। इनमें से 23 युवाओं को कंपनियो के द्वारा चयनित किया गया है। मेले में म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से विकासखंड प्रबंधक संतोष बासकेल एवं सहायक विकासखंड प्रबंधक खिरकिया अषोक पवार एवं कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।