violation of motor vehicle actHarda News

Harda News :  जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि त्यौहारी सीजन में निजी यात्री वाहनों द्वारा अधिक किराया वसूली व ओव्हरलोडिंग की शिकायतों के संबंध में गुरूवार को जिला परिवहन कार्यालय के सामने इंदौर हरदा नेशनल हाईवे पर जिला परिवहन कार्यालय के दल द्वारा विशेष वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैंकिंग के दौरान 20 वाहनों की चेक किया गया, जिसमें 10 निजी यात्री बसों एवं 1 स्कूल बस के विरूद्ध मोटरयान अधिनियमों का उल्लंघन करने पर शमन शुल्क 8000 का राजस्व वसूल किया गया।