Harda News : प्रदेश में औद्योगिक, कौशल विकास, स्वरोजगार एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिये 27 जून शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में रतलाम जिले में रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एण्ड एम्प्लाईमेंट (राइज) कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा सचिन रोमड़े ने बताया कि इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत हरदा के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत हितग्राहियों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से स्वीकृति पत्र का वितरण किया जाएगा।