Students of Radhaswami High School Timarni leave for NCC camp.Harda news

Harda news: राधास्वामी हाई स्कूल टिमरनी के 15 कैडेट्स CATC – V  कैंप के लिए रवाना हुए। कैंप दिनांक 6 मई से 15 मई 2024 तक 13 एम पी बटालियन नर्मदापुरम में आयोजित किया गया है। एनसीसी कैडेट्स के कैंप रवाना होने पर विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस.पी. कौशिक तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा एनसीसी कैडेट्स को शुभकामनाएं दी गई।

एनसीसी अधिकारी लवकुश वरदिया ने बताया कि एनसीसी बटालियन द्वारा यह कैंप आयोजित किया गया है एनसीसी के प्रत्येक Cadet को A प्रमाण पत्र परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एक कैंप करना अनिवार्य होता है।