Prime Minister Surya Ghar Free Electricity SchemeHarda News

Harda News : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया ने निर्देश दिये कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने कहा कि सूर्य घर योजना के प्रचार-प्रसार के लिये गांव-गांव में चौपाल लगाई जाएंगी। उन्होने महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी अनूप सक्सेना को सूर्य घर बिजली योजना के प्रचार प्रसार के लिये एक प्रचार वाहन तैयार कराने के लिये कहा ताकि उसके माध्यम से गांवों व शहरों में प्रचार-प्रसार किया जा सके और अधिक से अधिक ग्रामीण इस योजना से लाभान्वित हो सके। सीईओ सिसोनिया ने बैठक में विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबन्धक को निर्देश दिये कि नागरिकों की आवश्यकता के हिसाब से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सर्वे कराएं।

उन्होने कहा कि पंचायतों में फ्लैक्स के माध्यम से व मुनादी कराकर इस योजना का प्रचार-प्रसार कराएं। बैठक में बताया गया कि जिले में इस योजना के तहत कुल 186 किलोवाट के 62 सोलर संयंत्र स्थापित किये जा चुके है। महाप्रबन्धक सक्सेना ने बताया कि सूर्य घर योजना के तहत निजी मकानों के साथ-साथ शासकीय कार्यालय भवनों पर भी सोलर संयंत्र स्थापित किये जायेंगे। लीड बैंक प्रबन्धक ने बताया कि इस योजना के लिये बैंक से लोन भी दिया जा रहा है।