Harda News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं क़िस्त की राशि किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की। हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, जिला पंचायत सदस्य ललित पटेल, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार नागू, एसडीएम कुमार शानू देवड़िया, उप संचालक कृषि संजय यादव एवं अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और किसान भी कार्यक्रम में मौजूद थे। इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से भागलपुर मे आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किसानों ने देखा।
संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार नागू ने बताया कि हरदा जिले के 57473 किसानो के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो-दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। इनमें हरदा तहसील के 10227, खिरकिया तहसील के 9662, टिमरनी तहसील के 9241, रहटगांव तहसील के 11270, सिराली तहसील के 9618 और हंडिया तहसील के 7455 किसान शामिल हैं। जिला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में कृषि कल्याण एवं कृषि विकास, कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभिन्न विभागों द्वारा शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यक्रम में पलासनेर के किसान अनिल समुरे सिंह मोटर पम्प व स्वाइल हेल्थ कार्ड, बूंदड़ा निवासी गणेश जागेश्वर व देवीसिंह बाबूलाल को स्प्रिंकलर पाइप, कायागांव के निवासी रामचन्द्र नंदलाल को मोटरपम्प, डगवानानीमा निवासी भगवानदास नारायण को मोटर पम्प, बूंदड़ा के अशोक रतन व रूपसिंह बाबूलाल को स्प्रिंकलर पाइप, ग्राम पलासनेर के विजेन्द्र कन्हैयालाल व हेमराज रामलाल को स्वाइल हेल्थ कार्ड तथा मांगरूल के रामविलास हरिसिंह पंवार को स्प्रिंकलर के प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।