Harda News : शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त हरे रंग की स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 12 टी 0480 को अधिहरण करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आदित्य सिंह ने जारी किये है। जारी आदेश में इस वाहन से जप्त की गई लगभग 54 लीटर शराब को नष्ट करने के निर्देश भी दिये गये है। मदिरा नष्टीकरण की यह कार्यवाही नष्टीकरण समिति के समक्ष की जाएगी।