One Stop Center staff planted treesHarda news

Harda news : एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में पौधरोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में हरदा शहर स्थित वन स्टाप सेंटर एवं जनपद पंचायत परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान सिविल जज सुश्री सृष्टि साहू, जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अर्पणा लोधी, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक सुश्री निकहत खान के अलावा वन स्टॉप सेंटर के स्टाफ ने भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से महिला केंद्रित कानूनों के बारे में जानकारी देने के लिये विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाने के लिये दंडात्मक उपायों के संबंध में जानकारी दी गई।