e-office system software for employeesHarda News

Harda News : प्रदेश के सभी विभागाध्यक्ष, संभाग एवं जिला कार्यालयों में कार्यवाही त्वरित गति से करने के लिये आधुनिक तकनीक का उपयोग किये जाने के उद्देश्य से ई-आफिस परियोजना लागू की जा रही है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 3 फरवरी सोमवार से सभी कार्यालयीन पत्र व्यवहार अवकाश आवेदन एवं अन्य नस्तियां ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही कलेक्ट्रेट भेजें।

ई-ऑफिस परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिये जिले के शासकीय विभागों के जिला कार्यालयों में पदस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई-ऑफिस प्रणाली सॉफ्टवेयर का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पंचायत के ई-दक्ष केन्द्र में अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शैलेष दुबे ने अधिकारी कर्मचारियों को ई-ऑफिस पोर्टल के मॉड्यूल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

एनआईसी के डीआईयू दुबे ने बताया कि 3 फरवरी को दोपहर 3 बजे से पंजीयन कार्यालय, मत्स्योद्योग, महिला बाल विकास, जन अभियान परिषद, उद्योग, जिला शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी, खेल, सहकारिता, वेयरहाउस, मार्कफेड, नान, आपूर्ति, कृषि उपज मण्डी, उद्यानिकी, जिला सहकारी बैंक, कृषि, कृषि विज्ञान केन्द्र व आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण होगा। इसके अलावा 4 फरवरी को सभी एसडीएम व तहसील कार्यालय, नगर पालिका, वन, पुलिस, परिवहन तथा लोक अभियोजन कार्यालयों के अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित होगा।