National Dengue Day - Asha workers took oath to prevent dengueHarda news

Harda news: जन समुदाय में डेंगू के प्रति जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिये राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया गया। इस दिवस पर आशा कार्यकर्ताओं को डेंगू के प्रति जनजागरूकता एवं बचाव के संबंध में कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि डेंगू मच्छरों से उत्पन्न होने वाली एक वेक्टर जनित बीमारी है। हर साल हजारों लोगों को यह बीमारी अपना शिकार बनाती है। उन्होने कहा कि आम जन के सहयोग से इस बिमारी पर नियंत्रण रखा जा सकता है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंह ने उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को डेंगू से बचाव के लिये शपथ भी दिलाई।