Harda News : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी सीजन 2024-25 में बीमित किसानों को फसल बीमा पॉलिसी वितरण के लिये शासन के निर्देशानुसार ‘‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’’ कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को उपसंचालक, किसान कल्याण कार्यालय हरदा में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति के सभापति ललित पटेल, उपपरियोजना संचालक आत्मा अखिलेश पटेल ने किसानों को फसल बीमा पॉलिसी वितरित की। इस दौरान एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रबंधक लोकेश सैनी ने किसानों को फसल बीमा के संबंध में विस्तार से समझाया। फसल बीमा पॉलिसी का वितरण प्रत्येक ग्राम पंचायत में कृषि विस्तार अधिकारी एवं बीमा कंपनी प्रतिनिधियो द्वारा किसानों को किया जाएगा।