MP e-district portal will remain closed from 4th to 10th FebruaryHarda News

Harda News : लोक सेवा गारण्टी अधिनियम अंतर्गत दी जाने वाली सेवा प्रदाय हेतु पोर्टल एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का नये सर्वर इन्फ्रा पर माइग्रेशन की प्रक्रिया की जा रही है, जिससे एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल 4 फरवरी की रात्रि से 10 फरवरी तक पूर्णत: बंद रहेगा। गौरतलब है कि समग्र का पोर्टल भी इन तिथियों में शासन स्तर से बंद है। लोकसेवा गारंटी के जिला प्रबंधक नितिन वर्मा ने बताया कि इस अवधि में सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं, जैसे आय, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, और अन्य सरकारी सेवाएं जो समग्र से संबंधित है, बाधित रहेंगी।