‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व’’ पर विशेष
Harda News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य लगातार जारी हैं। पिछले एक वर्ष में हुए इन विकास कार्यों से ग्रामीण परिवारों के जीवन में खुशहाली आई है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पवनसुत गुप्ता ने बताया कि पिछले एक साल में हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन के माध्यम से 18 हजार से अधिक नल कनेक्शन दिये गये हैं। इससे इन परिवारों को घर बैठे नल से जल मिलने लगा है।
गुप्ता ने बताया कि पिछले एक साल में 285 गांवों के सभी घरों में नल से जल पहुँचाया गया है। घर बैठे नल से जल उपलब्ध होने से इन परिवारों की महिलाओं की बहुत बड़ी समस्या हल हो गई है। पहले इन परिवारों की महिलाओं व बच्चों को काफी दूर जाकर हेण्डपम्प या कुए से पानी लाना पड़ता था। अब घर बैठे भरपूर शुद्ध पानी मिल रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र में अब तक दिये जा चुके है कुल 87771 नल कनेक्शन
कार्यपालन यंत्री गुप्ता ने बताया कि घरेलू नल कनेक्शन के मामले में हरदा जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर है। उन्होने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत अब तक जिले में कुल 87771 नल कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों को दिये जा चुके है। उन्होने बताया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से हरदा जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वसहायता समूहों को पंचायतों में जलकर वसूली का दायित्व सौंपा गया है। हरदा जिले में कुल 136 पूर्ण हो चुकी नल जल योजनाओं में जल कर वसूली का कार्य समूह की दीदियां कर रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति तो सुधर ही रही है साथ ही पंचायत की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।