MLA Dr. Dogne has divisionalHarda News

Harda News : विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने नर्मदापुरम में आयोजित संभाग स्तरीय बैठक में सम्मिलित होकर विभिन्न जनहितैषी मुद्दे उठाये। अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं नर्मदापुरम संभाग प्रभारी अजीत केसरी द्वारा नर्मदापुरम में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने सम्मिलित होकर हरदा जिले में बंद पड़ी नल-जल योजना को पुन: शुरू किए जाने एवं नल-जल योजना की मॉनिटरिंग कर योजना के संचालन पर विशेष फोकस रखने, गंजाल-मोरंड डेम का कार्य शीघ्र शुरू करने, बिजली आपूर्ती का समय बढाने, मूंग फसल के लिए सबसे पहले हरदा जिले को पानी दिए जाने, प्रधानमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत बन रही सडक़ों का कार्य अतिशिघ्र पूर्ण करने व एक ही ठेकेदार को निर्माण कार्य का ठेका न दिए जाने की मांग की गई।

जिस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव व हरदा कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया की शीघ्र ही बंद पड़ी नल-जल योजना की जाँच कर उन्हे शुरू कर दिया जावेगा एवं योजना के नियमित संचालन हेतु ठोस कदम उठाये जावेगे, गंजाल-मोरण्ड डेम का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू किया जावेगा वर्तमान में पेड़ गिनने का कार्य प्रगति पर है। हरदा जिले में बिजली आपूर्ति की समस्या पर कलेक्टर द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को 10 घंटे बिजली प्रदाय करने एवं जहाँ ट्रांसफार्मर नही है अथवा बंद पडे है।

वहां शीघ्र नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया। मूंग फसल हेतु हरदा जिले के लिए 06 दिन पूर्व पानी नर्मदापुरम से छोड दिया जावेगा। प्रधानमंत्री योजना अंर्तगत निर्माणाधीन सडक़ व अधूरे पड़े ़़़़सडक़ मार्गो का कार्य 03 माह के अंदर पूर्ण कर लिया जावेगा और समय-सीमा में कार्य नही करने वाले ठेकेदारों पर भी कार्यवाही की जावेगी व निर्माण कार्य के ठेकों में भी पारदर्शिता बरती जावेगी।