Direction of Collector Aditya SinghHarda news

Harda news: लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आगामी 7 मई को मतदान होगा। जिले के मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में मतदाता जागरूकता गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही है।

इसी क्रम में जिला प्रशासन और लायंस क्लब हरदा के सहयोग से वाहन रैली आयोजित की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व स्वीप के नोडल अधिकारी रोहित सिसोनिया ने बागवान होटल के सामने से वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सिसोनिया ने लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदान करने की शपथ दिलाई।

यह वाहन रैली इंदौर रोड स्थित बागवान होटल से प्रारंभ होकर टॉक चौराहा, जेसानी चौराहा, घंटाघर, चांडक चौराहा, नारायण टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हॉस्पिटल चौराहा छीपानेर बायपास, जिला पंचायत कार्यालय, खंडवा बाईपास से होते हुए बागवान होटल पर सम्पन्न हुई।