Lok Sabha elections were held peacefully in Harda district.Harda news

Harda news: लोकसभा निर्वाचन के तहत बैतूल संसदीय क्षेत्र के लिये जिले के 517 मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्पन्न हुआ। निर्वाचन के दौरान सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ दिखाई दी। हरदा जिले में आज लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। हरदा में मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया।

हरदा जिले में आज मंगलवार सुबह 7 बजें से मतदान शुरू हो गया था। जो शाम 6 बजे तक शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। हरदा जिले में देखने को मिला बुजुर्ग मतदाता सुबह से ही अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पहुंच गये थे। वहीं जो युवा पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे थे उनमें भी उत्साह देखा गया।

शाम 5 बजे तक हरदा जिले में 65.39 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जिसमें टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 68.24 प्रतिशत तथा हरदा विधानसभा क्षेत्र में 63.10 प्रतिशत मतदान हुआ। हरदा विधानसभा क्षेत्र में 66.45 प्रतिशत पुरूष तथा 59.54 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 70.23 प्रतिशत पुरूष तथा 66.12 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

शाम 5 बजे तक कुल 281460 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 151319 पुरूष, 130135 महिला व 6 अन्य शामिल है। इनमें से टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 130578 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 69373 पुरूष तथा 61205 महिला शामिल है जबकि हरदा विधानसभा क्षेत्र में 150882 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 81946 पुरूष, 68930 महिला व 6 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल है।
सुबह जब मतदान शुरू हुआ तो मतदान की रफ्तार धीमी थी।

लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया तो मतदान की रफ्तार भी बढ़ती गई। लोगों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। युवा, वृद्ध, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने भी बढ़ चढक़र मतदान किया। जैसे-जैसे वक्त गुजरता जा रहा था। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगती जा रहीं थी कहीं-कहीं इतनी भीड़ हो गई थी के मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए इंतजार करना पढ़ा। लेकिन भीषण गर्मी होने के बाद भी लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया।

मतदान केंद्रों पर वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मतदान के दौरान जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी।

ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान पहली बार मतदान कर रहे 18 वर्षीय युवा मतदाताओं ने भी अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पहुँच कर बढ़े ही उत्साह के साथ मतदान किया। और अपनी खुशी का इजहार करते हुए सबसे मतदान करने की अपिल की।

लोकसभा निर्वाचन के मतदान के दौरान 90 वर्षीय श्रीमती भागवती बाई ने ग्राम धनवाड़ा के मतदान केंद्र क्रमांक 210 पर पैदल पहुँच कर मतदान किया। इसके अलावा ग्राम पड़वा निवासी 23 वर्षीय दुर्गाबाई पिता जयसिंह जिसका कि कद लगभग ढाई फीट था, उन्होने भी आज मतदान किया।

हरदा जिले के समस्त मतदान केंद्रों में मौजूद मतदान दल ने मतदाताओं को पूर्ण सहयोग प्रदान किया। देखने को मिला सभी मतदान दल ने अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निभाया जिसका यहां परिणाम सामने आया। हरदा में समस्त जिलों के मुकाबले में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हो पाया।