Harda News : हरदा जिले में कृषि विभाग ने नवाचार कर किसानों तक योजनाओं की जानकारी पहँुचाने के लिए ‘‘कृषक खेत पाठशाला’’ शुरू की गई है। अपने आप मे अनोखी इस पाठशाला में क्लास किसी कक्ष या हाल में नहीं, खेत में लगती है। इस अनोखी पाठशाला के स्टूडेंट किसान होते हैं और शिक्षक होते हैं कृषि विभाग के अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक।
‘‘कृषक खेत पाठशाला’’ जिले की हंडिया तहसील के ग्राम मांगरूल मे आयोजित की गई। इस पाठशाला में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुश्री सोनल आठनेरे, कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री नेहा बराडे और कृषि वैज्ञानिक आरसी जाटव उपस्थित थे। ‘‘कृषक खेत पाठशाला’’ में ग्रामीणों को मिट्टी परीक्षण, जैविक खेती, कृषि की नवीन पद्धति तथा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
इस दौरान किसानों को डीएपी के अन्य विकल्प जैसे एनपीके 12:32:16 व 20:20:0:13 के उपयोग एवं लाभ बताए गये तथा कृषक ड्रोन प्रशिक्षण आवेदन संबंधित जानकारी दी।