Harda News : संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मोहनी गेदाम ने सोमवार को हरदा में संचालित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया तथा वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सीमा जैन भी उपस्थित थीं।
निरीक्षण के दौरान उन्होने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिले के परियोजना अधिकारी, ब्लाक समन्वयक व जिला समन्वयकों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने बैठक में पोषण ट्रेकर एप पर एन्ट्री के कार्यों की भी समीक्षा की। श्रीमती गेदाम ने बैठक में निर्देश दिये कि ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत जिले की सभी आंगनवाड़ियों में 5-5 पौधे लगाएं तथा पौधरोपण की फोटो वायू दूत प पर अपलोड करें। उन्होने सभी सुपरवाइजर को स्वयं फील्ड में जाकर पौधरोपण कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिये।