Harda News : आज सुबह से हो रही छमाछम बारिश ने हरदा जिले के मौसम को सुहाना कर दिया है। शहर में सुबह से ही बादलों ने अपना डेरा डाले रखा है। सुबह से हो रही रिमझीम बारिश ने शाम होते ही तेज बारिश का रूप लें लिया।
आज हुई बारिश के साथ ही हरदा जिले में बारिश को लेकर शहरवाशियों का जो इंतजार था वो खत्म हुआ। जिले में लगातार हो रही बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है। बच्चों और बुजुर्ग सभी के चेहरे खुशियों से खिले लग रहे है। पशु पंक्षी भी बारिश में नहाते नजर आये। हर किसी को मूसलाधार बारिश का इंतजार था।
बारिश के मौसम के आगाज के साथ यह पहली मूसलाधार बारिश थी जिसने पुरे हरदा शहर को तरबतर कर दिया था। कहीं-कहीं जलभराव की भी स्थिति भी पैदा हो गई थी। जो हरदा नगरपालिका की कार्य में हो रही लपरवाही को जाहिर करती है। जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ज्यादा से ज्यादा स्कूल जा रहे मासूम बच्चों को स्कूलों के सामने जमा हुए पानी और किचड़ के चलते स्कूल तक पहुंचने में काफी मस्कत का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले एक हफते तक बारिश का मौसम यूहीं जारी रहने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार मिल रही नमी के करण मध्यप्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। शहर में आने वाले सप्ताह में मौसम यूहीं सुहाना बना रहेगा।
पिछले 24 घंटों में जिले में 21.4 मि.मी. औसत वर्षा
हरदा 26 जून 2025/ जिले में गत चौबीस घंटों में 21.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 8.6 मि.मी., टिमरनी में 78.8 मि.मी., खिरकिया में 6.4 मि.मी., सिराली में 13.2 मि.मी. तथा रहटगांव में 0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक जिले में 93.5 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 94.5 मि.मी., टिमरनी में 108.6 मि.मी., खिरकिया में 126.6 मि.मी., सिराली में 90.4 तथा रहटगांव में 47.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 26 जून तक 88.7 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी।