Harda news : अवैध उत्खनन एवं परिवाहन को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर आदित्य सिंह ने आदेश जारी किए है। कलेक्टर के आदेश पर टिमरनी राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही कि जा रही है। एसडीएम महेश बडोले के आदेश पर तहसीलदार, आरआई, पटवारी गठित दल किए गये है जिनके द्वारा नदी के निकटवर्ती क्षेत्रों मे लगातार कार्यवाही की जा रही है।
छिदगांव रोड रायबोर रेलवे गेट के पास रेलवे द्वारा अंडरपास पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पुलिया निर्माण ठेकेदार लक्ष्मीनारयण पंथी के कर्मचारी की उपस्थिति में राजस्व विभाग के दल द्वारा 50 ट्राली रेत भंडारण की मौके पर जाँच की गई जांच में सुपरवाइजर अवैध किशोर से पूछताछ करने पर उसने बताया की रेत की रॉयल्टी नहीं पाई गई। परिणमस्वरूप राजस्व विभाग द्वारा रेत के अवैध भंडारण का मौके पर पंचनामा बनाकर जप्ती की कार्यवाही की गई।
एसडीमम टिमरनी महेश बडोले ने बताया कि टिमरनी तहसील के ग्राम रायबोर मे निर्माणाधीन रेलवे की पुलिया के पास रेत का अवैध भंडारण पाया गया। जांच के दौरान बिना रॉयल्टी की लगभग 50 ट्रॉली रेत पाई गई। एसडीएम टिमरनी ने बताया कि बिना रॉयल्टी की लगभग 150 घन मीटर रेत के लिए कुल 11 लाख 25 हजार रुपए ठेकेदार से वसूली के लिए प्रस्ताव अपर कलेक्टर जिला हरदा को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इसमें 5,62,500 रॉयल्टी के तथा 5,62,500 पर्यावरण क्षतिपूर्ति के शामिल हैं।