Harda News : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एचपी सिंह ने बताया कि वृद्धजन देखभाल कार्यकम के अंतर्गत 1 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक जिला चिकित्सालय हरदा में वृद्वजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र ठाकुर मेडिकल विशेषज्ञ, डॉ. मीनाक्षी पटेल स्त्रीरोग विशेषज्ञ, डॉ. कपिल पटेल हड्डीरोग विशेषज्ञ, डॉ. राजेश सतीजा नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. भरत यादव नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. मोनू चोरे एवं डॉ. आयुषी गुप्ता दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. पूजा मुकाती फिजियोथेरेपिस्ट, वृद्धजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगेे।
सभी वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं परामर्श एन.सी.डी. क्लिीनिक में किया जावेगा। सिविल सर्जन हरदा डॉ. मनीष शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठावे। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सभी पात्र व्यक्तियों के आयुषमान कार्ड एवं आभा आई.डी. भी बनाये जायेगें।