Harda MLA Dr. Dogne performed Bhoomi Pujan for various development worksHarda news

Harda news : हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम प्रतापपुरा एवं जूनापानी पहुंचे जहां पर ग्रामीणजनों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात विधायक डॉ. दोगने द्वारा ग्राम प्रतापपुरा में जनपद निधि की 05 लाख रुपये की राशि से बनने वाल सामुदायिक भवन एवं ग्राम जूनापानी में जनपद निधि की दो लाख रुपये की राशि से बनने वाल सार्वजनिक चबूतरे का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर खिरकिया जनपद अध्यक्ष रानू पटेल, विधायक प्रतिनिधि दसरथ पटेल, खिरकिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी, प्रेरक सारण सहित सैकों की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।