100% target in self-employment schemesHarda News
Harda News : सरकार की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करें, और प्रयास करें कि सभी योजनाओं में इस माह के अंत तक शत प्रतिशत लक्ष्य  प्राप्त हो जाए। यह निर्देश कलेक्टर आदित्य सिंह ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होने विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओं की एक-एक कर विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन, पशु चिकित्सा, कौशल उन्नयन, रोजगार, उद्यानिकी विभाग और लीड बैंक के अधिकारी मौजूद थे।
  कलेक्टर  सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों द्वारा स्थापित इकाईयों में जो उत्पादन वो कर रहे हैं, उनके विक्रय के लिये “बाजार” उपलब्ध कराने हेतु जिला मुख्यालय पर अलग से “हाट बाजार” स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि इन हितग्राहियों के उत्पादों के विक्रय को प्रोत्साहन मिले और उन्हें हरदा में ही बाजार उपलब्ध हो सके।
    बैठक में बताया गया कि ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 12 रोजगार मेले आयोजित कर कुल 315 युवाओं को रोजगार दिलाया गया है। इस वित्तीय वर्ष में आरसेटी द्वारा 941 युवाओं को स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। कुल 23 सहायता समूहों को उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत अचार, बड़ी, पापड़ व आटाचक्की जैसे व्यवसाय शुरू करने के लिए लगभग 10 लाख रुपए का अनुदान उपलब्ध कराया गया है।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 44 हितग्राहियों को 35.49 लाख रुपए की मदद स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए दी जा चुकी है, तथा बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के तहत 7 हितग्राहियों को 11.90 लाख रुपए की मदद दिलाई गई है।इसी तरह टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 6 प्रकरणों में 3.80 लाख रुपए की मदद स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने हेतु युवाओं को दी गई है । उपसंचालक पशु चिकित्सा में बैठक में बताया कि 1377 पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनवाए गए हैं।