Harda News : शुक्रवार शाम को हरदा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ा और खिडक़ी वाला के बीच में एक लोडिंग खाद से भरे हुए ट्रक के पलटने से चार युवको की दबकर मौत हो गई । हादसा एक दूसरे ट्रक द्वारा ट्रक्कर मारने पर कार इस ट्रक द्वारा कार को बचाने के लिए ओवर टेक करते वक्त ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी चपेट में दो बाइक पर सवार युवक ट्रक में दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वही हादसा इतना भीषण था कि बाइक के पुर्जे पुर्जे अलग होकर चकनाचूर होकर गिर गए। बाइक सवार चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर भारी भीड़ लग गई थी। वही कुछ देर ट्राफिक जाम की स्थिति बन गई।
घटना की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच गई। जहां चारों युवाओं के शवों को एंबुलेंस वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। वही मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पंचनामा बनाया। और। चारी शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
मृतकों में दो सगे भाई है।
मृतकों की पहचान जुनैद पिता इकबाल (18) गौतम पिता शैलेंद्र कौशल (21) प्रीतम पिता शैलेंद्र कौशल (19) यशराज पिता राजेश मंडलेकर (18) के रूप में हुई। मृतकों में दो सगे भाई है।
इधर जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों की भारी भीड़ लग गई। वही परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। चारों के शव मर्च्युरी में रखे है। शनिवार सुबह चारों का पीएम होगा उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने चारों मृतकों के शव का मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई।
पुलिस प्रशासन द्वारा के्रन बुलाकर ट्रक को सीधा कर अपने कब्जे में लिया पुलिस द्वारा हादसे की इंक्वायरी शुरू कर दी है।