Food and Drug Administration Department has collected samples of food itemsHarda news

Harda news : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक आर.के. काम्बले ने बताया कि उन्होने खिरकिया स्थित पुष्पा डेयरी से पनीर, लस्सी, छाछ व मट्ठा की जांच के लिये सेम्पल लिये। इसके अलावा महावीर सेल्स से नमकीन व पापड़ के सैम्पल लिये जबकि इंद्रलोक होटल पोखरनी से दाल, चावल, पनीर, मूंगफली दाने के सैंपल लिए। उन्होने बताया कि लिये गये सैम्पल्स जांच के लिये प्रयोगशाला भिजवाए जायेंगे तथा प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।