Farmers should register themselves for wheat procurementHarda News

Harda News : रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिये किसान पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहॅू खरीदी के लिये किसान पंजीयन 20 जनवरी शुरू हो चुका है जो कि 31 मार्च तक जारी रहेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी बासुदेव भदोरिया ने किसानों से अपील की है कि गेहूँ उपार्जन के लिये अपना पंजीयन जरूर कराएं।

उन्होने बताया कि उपार्जन के लिये पंजीयन कराते समय अपना जनधन बैंक खाता, पेटीएम या एयरटेल एकाउण्ट, ऋण खाता, संयुक्त खाता अंकित नही कराये तथा इन खातो को छोरू१कर अन्य खाते को आधार से लिंक करावे, जिससे जेआईटी पोर्टल से त्वरित भुगतान प्राप्त हो सके।