Harda News : जिले की ग्राम पंचायत मोरगड़ी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले मे प्रथम एजुकेशन भोपाल, नव किसान बायोटेक भोपाल, एस आई एस सिक्योरिटी अनूपपुर , डेक्कन टेक्नो इंदौर, वर्धमान यार्न भोपाल, सागर मैन्युफैक्चरिंग रायसेन , मेघा इंजीनियरिंग हरदा , क्योस क्रॉप अहमदाबाद टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि इस मेले में शामिल हुए। रोजगार मेले में 56 युवाओं ने पंजीयन कराया एवं 35 युवाओं का चयन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक राधेश्याम जाट, जिला उद्योग से सहायक प्रबंधक सुरेश सलामे उपस्थित थे।