Harda News : उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उच्च शिक्षा संस्थानों एवं कोचिंग संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मानसिक समस्या ग्रस्त होने की स्थिति में उनको मानसिक तनाव से उबरने के लिये उचित वातावरण प्रदान करने पर चर्चा की गई। सभी शिक्षण संस्थानों एवं कोचिंग संस्थानों में शिकायत पेटी लगाने एवं शिकायत निवारण समिति का गठन करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक शशांक, वनमण्डलाधिकारी अनिल चौपड़ा, अपर कलेक्टर पुरूषोत्तम कुमार, संयुक्त कलेक्टर सतीश राय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों पर कार्यवाही की स्थिति, गैर बैंकिंग चिटफण्ड एवं माइक्रोफाइनेंसिंग कम्पनियों के विरूद्ध लंबित अपराधों पर कार्यवाही की स्थिति की समीक्षा की गई। वन भूमियों से अतिक्रमण हटाने एवं वन अपराधों के मामलों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही सामूदायिक वनाधिकार के लंबित दावों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की गई। खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान अवैध उत्खनन के प्रकरणों में कार्यवाही की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने नियम विरूद्ध फुटकर खनिज सामग्री बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान अवैध शराब के विक्रय पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिये गये। अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पंजीबद्ध प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा के दौरान सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठकों के नियमित आयोजन के लिये भी विभागीय अधिकारी को पाबंद किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही की भी बैठक में जानकारी दी गई। नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए स्कूलों एवं महाविद्यालयों के आसपास तम्बाकू अथवा गुटखा विक्रय की दुकानें संचालित नहीं होने देने के निर्देश दिये गये। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान समिति की सचिव एवं स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीत बिले ने समिति से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

