Distribution of fire fighter water tankers by Harda MLA Dr. DogneHarda news

Harda news : ग्रामीण क्षेत्रों मे पेय जल की समस्या को दृष्टिगत रखते हुये ग्रामीणजनों की मांग पर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा विधायक निधि से 05 फायर फाईटर पानी टैंकर का वितरण किया गया। जिसमें विकास खंण्ड हरदा की ग्राम पंचायत भादुगांव के ग्राम भवरतलाव, ग्राम पंचायत हंडिया, ग्राम पंचायत सिंगौन, ग्राम पंचायत साल्याखेड़ी के ग्राम चीराखान को एक सादे समारोह में सरपंच व सचिवों को अन्य ग्रामीणजनों की उपस्थिति में प्रदत्त किये गये।

हरदा विधायक डॉ. दोगने के निज सहायक गौरव सराठे द्वारा बताया कि हरदा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की मांग एवं आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही अन्य ग्राम पंचायतों को भी उनकी मांग पर फायर फाईटर पानी टैंकर का वितरण किया जावेगा।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, जनपद उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राहुल पटेल, विजय सूरमा, लक्ष्मीनारायण पटेल, कैलाश जाजडा, सिद्धांत तिवारी, रूपेश जाट, नवल पटेल, पूनम यादव सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।