Harda News : हरदा जिले में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार 28 फरवरी को आयोजित किया गया है। होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक जैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण इंदौर रोड स्थित होटल मानसरोवर में प्रात: 9 बजे से आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका परिषद हरदा टिमरनी और खिरकिया, अग्निशमन विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्युत वितरण कंपनी, स्वास्थ्य विभाग, होमगार्ड, खाद्य विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा जन अभियान परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।