All drinking water schemes of Jal Jeevan MissionHarda News

Harda News : जल जीवन मिशन की पेयजल योजनाओं के सभी कार्य इस माह के अंत तक पूर्ण करें। पूर्ण सभी योजनाओं को संबंधित पंचायतों को हेण्ड ओवर करते जाएं। कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है। बैठक में उन्होने एक-एक ठेकेदार से व्यक्तिगत चर्चा कर पेयजल योजनाओं के लंबित और पूर्ण कार्यों की जानकारी ली और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वर्चुअली शामिल हुए।

कलेक्टर सिंह ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतों में पेयजल योजना का कार्य पूर्ण हो गया है तथा गुणवत्ता निर्धारित मानक स्तर की है तो ग्राम पंचायत इन पेयजल योजना को अपने आधिपत्य में लें, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर सिंह ने जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया और कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पवनसुत गुप्ता को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर इन पेयजल योजनाओं के पूर्ण होने में आ रही बाधाओं तथा पूर्ण हो चुकी योजनाओं को पंचायत को हेण्ड ओवर करने के कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिये कहा।

उन्होने निर्देश दिये कि पेयजल योजनाओं में शामिल प्रत्येक घर में स्टेण्ड पोस्ट बनाकर नल कनेक्शन दिया जाए। उन्होने कहा कि पेयजल पाइप लाइन के कारण जो सडक़ें खोदी गई है, उन्हें तत्काल रिपेयर करें। कलेक्टर सिंह ने विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेयजल योजना संचालन के लिये विद्युत आपूर्ति सुचारू ढंग से होती रहे, इसके लिये सभी आवश्यक इंतजाम करें।