Collector Singh said that the amount prepared by NABARDHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट में नाबार्ड द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए तैयार की गई पोटेंशियल लिंक्ड क्रेडिट प्लान का विमोचन किया। इस अवसर पर नाबार्ड जिला प्रबन्धक राहुल कुशवाहा, एलडीएम हरदा मनोज पवार उपस्थित थे। जिला प्रबन्धक कुशवाहा ने बताया कि हरदा जिले के लिए 3433.57 करोड़ की ऋण योजना बनाई गई। इसके आधार पर जिले की वार्षिक साख योजना बनाई जाएगी।

ये ऋण आंकलन भारत सरकार एवं मप्र सरकार की प्राथमिकताओं व नीतियों में बदलाव से उत्पन्न संभावनाएं, आधारभूत व सहायक सुविधाओं में सुधार, स्केल ऑफ फाइनेंस, यूनिट कॉस्ट, सब्सिडी योजनाओं इत्यादि संभावित उपलब्धि, गत वर्षों में बैंकों की उपलब्धियों, पिछले आधार स्तरीय ऋण प्रवाह को ध्यान रख कर किया है।

उन्होने बताया कि कृषि क्षेत्र के लिए 2669.13 करोड़, एमएसएमई क्षेत्र के लिए 562.05 करोड़ तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 202.38 करोड़ का आंकलन किया गया है। कृषि मियादी ऋण 576.75 करोड़ का आंकलन किया है, जो कुल कृषि ऋण का करीब 21 प्रतिशत है।