Harda News : कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने बुधवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र सुल्तानपुर, जिनवानिया, खुदिया व पीपल्याखुदिया का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने वहां स्थित वेयर हाउस, स्कूल, उचित मूल्य की दुकान, उप स्वास्थ्य केन्द्र व छात्रावास का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी, जिला परियोजना समन्वयक बलवन्त पटेल, एसडीएम अशोक डेहरिया, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण इवने सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
किसी भी ट्राली या किसान से ढाई सौ ग्राम से अधिक सैम्पल न लें
कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने ग्राम सुल्तानपुर में वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी ट्राली या किसान से ढाई सौ ग्राम से अधिक सैम्पल न लें। किसान का मोबाइल नम्बर एवं नाम लिखें तथा एक छोटा सा वीडियो बनाएं ताकि विवाद की स्थिति निर्मित न हों। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मूंग को बारिश से बचाव के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। इस दौरान उन्होने मूंग सेम्पलिंग व नमी मापने की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया।
अव्यवस्था पाये जाने पर प्रभारी प्राचार्य का 10 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर जैन ने ग्राम जिनवानिया व खुदिया में हाई स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होने इस दौरान उपस्थित शिक्षकों से रिजल्ट की जानकारी ली। ग्राम खुदिया में स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्कूल में अव्यवस्था पाये जाने पर प्रभारी प्राचार्य सुखराम माणिक का नो वर्क नो पे के आधार पर 10 दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होने शिक्षकों को निर्देशित किया कि जिन विषयों में परीक्षा परिणाम कम रहा, उन विषयों में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिये प्रयास करें। उन्होने शिक्षकों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के निर्देश भी दिये। उन्होने निर्देशित किया कि अध्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले अतिथि शिक्षकों पर भी कार्यवाही की जाए। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्कूलों में विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर जैन ने ग्राम खुदिया के हाई स्कूल में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होने आम का पौधा रोपा।
ग्राम जिनवानिया व पीपल्या खुदिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
कलेक्टर जैन ने ग्राम जिनवानिया व पीपल्या खुदिया में उपस्वास्थ केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों से वहां होने वाली स्वास्थ जांचों के संबंध जानकारी ली। उन्होने उपस्थित सीएचओ व ए.एन.एम से टेली कंसल्टिंग के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होने निर्देशित किया कि कोई भी गर्भवती महिला स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहें। सभी की समय पर जांच सुनिश्चित की जाए तथा अनमोल पोर्टल पर सभी की एंट्री की जाए। इस दौरान उन्होने अनमोल पोर्टल पर एंट्री की स्थिति की समीक्षा भी की।
ग्राम खुदिया में उचित मूल्य की दुकान संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये
कलेक्टर जैन ने ग्राम खुदिया में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें तीन माह से राशन प्राप्त नहीं हो रहा है। इस पर कलेक्टर जैन ने आपूर्ति अधिकारी को दुकान संचालक को कार्य में सुधार लाने के लिये एक माह का नोटिस देने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि प्रतिदिन दुकान खोली जाए तथा हितग्राहियों के ई-केवायसी की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। उन्होने निर्देशित किया कि सभी हितग्राहियों को समय पर राशन उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर जैन ने ग्राम पीपल्या खुदिया में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय सिनियर आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने विद्यार्थियों को मिलने वाले भोजन व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।