Collector Siddharth Jain took stock of the arrangements of the agricultural produce marketHarda News

Harda News : कलेक्टर  सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को कृषि उपज मण्डी हरदा का औचक निरीक्षण कर वहां खाद व उर्वरक वितरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने इस दौरान उपस्थित किसानों से चर्चा कर वहाँ आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाद व उर्वरक का वितरण टोकन के माध्यम से किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। निरीक्षण के दौरान जिला विपणन अधिकारी श्री योगेश मालवीय व उप संचालक जे.एल. कास्दे सहित मण्डी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।