Collector Siddharth Jain inspected the rack point and double lock of urea.Harda News

Harda News :  कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने गुरूवार को हरदा जिले के रैक पाईन्ट पर एच.यू.आर.एल. कम्पनी की 2700 मैट्रिक टन की यूरिया रैक का निरीक्षण किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से रैक वितरण के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर सिद्धार्थ जैन निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार 70 प्रतिशत शासकीय तथा 30 प्रतिशत निजी विक्रेताओं को यूरिया का वितरण किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  जैन ने विपणन संघ एवं एम.पी. एग्रो के डबल लॉक केन्द्रों का निरीक्षण कर किसानों को वितरित की जा रही खाद व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

कलेक्टर जैन गोदाम प्रभारी एवं जिला अधिकारी को किसानों को सुगमता से खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने इस दौरान गोदाम के आसपास साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान जिला विपणन अधिकारी  योगेश मालवीय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।