Farmers in the agricultural produce market itselfHarda News

Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी एवं भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मण्डी खिरकिया अशोक कुमार डेहरिया की अध्यक्षता में कृषक विश्राम गृह खिरकिया में खरीफ सीजन वर्ष 2024-25 के प्रारंभ होने के पूर्व बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सचिव, कृषि उपज मण्डी खिरकिया, मण्डी समिति के सभी अनुज्ञप्तिधारी व्यापारीगण एवं गण्डी के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

अनुविभागीय अधिकारी डेहरिया ने व्यापारियों से आगामी सीजन के संबंध में मण्डी की विपणन व्यवस्था संबंधी विभिन्न आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होने निर्देश दिये गये कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं कृषि उपज का तौल कराकर समय पर भुगतान किया जावे। उन्होने बताया कि व्यापारियों को कृषि उपज मण्डी में ही किसानों की उपज का भुगतान करना होगा। उन्होने व्यापारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आना चाहिये।