Collector Aditya Singh flagged off the 'Tricolor Vehicle Rally'Harda News

Harda News : हरदा जिले में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर आदित्य सिंह ने ‘तिरंगा वाहन रैली’ को हरी झंडी दिखाकर मिडिल स्कूल ग्राउंड से रवाना किया। इस वाहन रैली में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया और अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी अपने-अपने वाहनों पर तिरंगा लगाकर शामिल हुए। यह तिरंगा रैली हरदा शहर के तिवारी कोचिंग, अस्पताल चौराहे, जीपी माल, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, नारायण टाकीज, चांडक चौराहे, घण्टा घर, खेड़ी पुरा, हनुमान मंदिर से प्रताप टाकीज होते हुए वापस मिडिल स्कूल ग्राउंड पर आकर संपन्न हुई।