Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह ने हरदा शहर स्थित बस स्टेण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बस स्टेण्ड परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। उन्होने बस स्टेण्ड भवन के क्षतिग्रस्त हिस्से का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटिदार को दिये। इस दौरान एसडीएम हरदा कुमार शानु देवडिय़ा भी मौजूद थे।
कलेक्टर सिंह ने बस स्टेण्ड परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सीसी टीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिये। उन्होने इस दौरान यात्रियों, वाहन चालकों, परिचालकों से भी चर्चा की। उन्होने बस स्टेण्ड पर पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिये भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कहा। कलेक्टर सिंह ने रात्रि में बस स्टेण्ड परिसर में पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश भी इस दौरान दिये।
खण्डवा रोड स्थित बस स्टेण्ड परिसर का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर सिंह ने खण्डवा रोड स्थित बस स्टेण्ड परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होने पास ही स्थित बैरागड़ ग्राम पंचायत भवन परिसर में रह रहे विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के सदस्यों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होने इस भवन में विद्युत, पेयजल व सफाई व्यवस्था सुधारने के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये।