Harda News : विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खिरकिया में बीएमओ डॉ. राम सोनी एवं बीपीएम वीरेन्द्र सोनी की उपस्थिति में नवजात शिशु को पोलियो की दवा पिलाई गई। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया में बीएमओ डॉ. शैलजा महाजन एवं नर्सिंग ऑफिसर्स ने नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाई।