Harda News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता के 10 हजार 236 प्रकरणों में श्रमिकों के परिवारों को 225 करोड़ रुपए की सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इस दौरान जिले के 92 हितग्राहियों के उत्तराधिकारियों को स्वीकृत राशि 2.10 करोड़ रूपये अंतरित की गई। इनमें जनपद पंचायत हरदा के सामान्य मृत्यु के 22 प्रकरण तथा दुर्घटना मृत्यु के 4 प्रकरण शामिल है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत खिरकिया के सामान्य मृत्यु के 17 व दुर्घटना मृत्यु का 1, जनपद पंचायत टिमरनी के सामान्य मृत्यु के 24 व दुर्घटना मृत्यु के 6 प्रकरण, नगर पालिका परिषद हरदा के सामान्य मृत्यु के 7 व दुर्घटना मृत्यु का 1 प्रकरण, नगर परिषद खिरकिया के सामान्य मृत्यु के 6 व दुर्घटना मृत्यु के 1 प्रकरण शामिल है। इसके अलावा नगर परिषद टिमरनी के सामान्य मृत्यु के 2 व नगर परिषद सिराली का सामान्य मृत्यु का 1 प्रकरण शामिल है। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया।
उल्लेखनीय है कि संबल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसमें अनुग्रह सहायता योजना में दुघर्टना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रूपये प्रदान किये जाते हैं। इसी प्रकार स्थायी अपंगता पर 2 लाख रूपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख रूपये तथा अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। संबल योजना में जहां एक ओर महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रूपये दिये जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत नि:शुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करवायी जाती है।