Chief Minister Dr. Mohan Yadav said dear sistersHarda News

Harda News : प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील मुख्यालय पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की ‘लाडली बहना योजना’ की हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खाते में भी राशि अंतरित की।

हरदा के पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक डॉ. आर. के. दोगने, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिय़ा, कलेक्टर आदित्य सिंह, जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, जिला पंचायत सदस्य कमलेश सेजकर व ललित पटेल, पार्षद सुश्री बिंदु गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद थे। इस अवसर पर लाडली लक्ष्मी योजना की दो हितग्राही बालिकाओं कुमारी काम्या मिश्रा और कुमारी श्रणीका सुरोठिया को लाडली लक्ष्मी योजना के आश्वासन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ‘तिरंगा कैनवास’ पर हस्ताक्षर किए।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानी सुनाई। कार्यक्रम में महिलाओं ने विधायक डॉ. दोगने, जिला पंचायत अध्यक्ष शाह और अन्य जनप्रतिनिधियों को राखी भी बांधी। इस अवसर पर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ से संबंधित शपथ उपस्थित नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को दिलाई गई।

‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत तिरंगा झंडा उचित मूल्य पर विक्रय करने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल भी लगाया गया था, जहां से सभी अतिथियों और आम नागरिकों ने उचित मूल्य पर तिरंगा क्रय किये। कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के तहत उपस्थित सभी अतिथियों व जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण भी किया।

हरदा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से क्रय की गई मोट्रेट ट्राईसाईकिल 10 हितग्राहियों को वितरित की गई। यह मोट्रेट ट्राई साईकिल एसे हितग्राहियों को वितरित की गई, जो चलने फिरने में अक्षम हैं, और लगभग 80 प्रतिशत दिव्यांग हैं।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक डॉ. दोगने ने कहा कि लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है, क्योंकि उन्हें नियमित रूप से हर माह राशि प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि परिवार में महिलाओं की आय से परिवार में खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि परिवार की खुशहाली के लिए महिलाओं का आर्थिक रूप से सक्षम होना जरूरी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष शाह ने इस अवसर पर कहा कि महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से गरीब परिवारों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा रहा है। महिला स्वसहायता समूह लाखों महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बने हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमेडिया ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाडली बहना योजना महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बहुत महत्वपूर्ण योजनाएं साबित हुई हैं।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिसोनिया ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के संबंध में आगामी एक सप्ताह की कार्य योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देशभक्ति से जुड़े इस अभियान के तहत हरदा जिले में तिरंगा रैली, तिरंगा कैनवास, तिरंगा मैराथन, तिरंगा संगीत कार्यक्रम, तिरंगा प्रभात फेरी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के तहत अपने घरों के आसपास पौधे लगाएं और उसका फोटो वायुदूत ऐप पर अपलोड भी करें।