CEO Sisonia reviews progress of rural development schemesHarda news

Harda news : जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास के कार्यो की समीक्षा की। बैठक में उन्होने मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, ई-केवायसी एवं ई -श्रम कार्ड के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। सीईओ सिसोनिया ने इस दौरान बाढ़ एवं आपदा प्रबन्धन के लिये की गई तैयारियों की भी समीक्षा की।