Liberation day celebrated in hostelHarda News

Harda News : विद्युक्त, घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु समुदाय के लिये शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास हरदा में विमुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रवीन्द्र भवन, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष विमुक्त, घुमन्तु, अर्द्धघुुमन्तु संघठन इन्द्रपाल सिंह राजपाल, उपस्थित थे। कार्यक्रम में निरीक्षक पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण, सुश्री नेहा आर्य ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। कार्यक्रम में समुदाय के सदस्य श्यामसुन्दर पाल, रंजीत बंजारा, कन्हैया लाल नायक, हेमराज नायक सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।