Volvo Eicher Campus Drive in Government ITIHarda News

Harda News : युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाल्वो आयशर बगरोदा भोपाल द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था हरदा में 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे से एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कैम्पस ड्राइव में वाल्वो आयशर द्वारा बी.वोक पद के लिये युवाओं का चयन किया जाएगा।

प्राचार्य आईटीआई हरदा ने बताया कि इस कैम्पस ड्राइव में मध्यप्रदेश के किसी भी शासकीय अथवा प्रायवेट आईटीआई से केवल इंजीनियरिंग व्यवसाय ट्रेड फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक, डीजल मेकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, ट्रेक्टर मेकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक से आईटीआई उत्तीर्ण अथवा केवल 12 वीं उत्तीर्ण महिला एवं पुरूष आवेदक सम्मिलित हो सकते है।

कैम्पस कैम्पस ड्राइव में भाग लेने के लिये पुरूष आवेदक के लिये आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तथ महिला आवेदक के लिये आयु सीमा 18 से 23 वर्ष निर्धारित है। कैम्पस ड्राइव में भाग लेने https://forms.gle/uMui9eZbTJrZxvxRA के इच्छुक आवेदक को लिंक पर स्वयं का पंजीयन करना अनिवार्य है। कैम्पस संबंधित अधिक जानकारी के लिये शासकीय आईटीआई में उपस्थित होकर अथवा मोबाइल नम्बर 9329192910 व 9926534319 पर सम्पर्क किया जा सकता है।