Benefits distributed to victims of firecracker factory blastHarda news

Harda news : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देश अनुसार आईटीआई कॉलेज हरदा में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में प्रभावितों को पी.एम. स्वनिधि एवं स्वरोजगार योजना के तहत हितलाभ वितरण किया गया। हितलाभ वितरण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति भारती राजू कमेडिया, एसडीएम कुमार शानु देवडिय़ा, तहसीलदार श्रीमति लवीना घाघरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार भी उपस्थित थे। शिविर में 18 हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10-10 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया गया एवं स्वरोजगार योजना में 2 ऋण प्रकरण स्वीकृत किये गये।