Harda News : सचिव कृषि उपज मण्डी हरदा ने जिले के किसानों को सूचित किया है कि 26 अक्टूबर को माह का चतुर्थ शनिवार, 27 अक्टूबर को रविवार का सार्वजनिक अवकाश तथा 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक धनतेरस, रूपचौदस, दीपावली, गोर्वधन पूजा एवं भाईदूज होने के कारण मण्डी प्रांगण में उपजों का घोष विक्रय नहीं होगा। उन्होने किसानों से अनुरोध किया है कि वे 26 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक अपनी कृषि उपज मण्डी प्रांगण में विक्रय के लिये नहीं लावें।