Apply for drone pilot trainingHarda News

आवेदक को ड्रोन पायलट स्माल केटेगरी में प्रशिक्षण के लिये राशि रूपये 17,700 का डिमांड ड्राफ्ट सहायक कृषि यंत्री इंदौर के नाम पर कृषि यंत्री कार्यालय इंदौर मे जमा करना होगा।

Harda News : उप संचालक कृषि संजय यादव ने बताया कि किसान ‘ड्रोन पायलट’ के प्रशिक्षण कार्यक्रम कौशल विकास विभाग इंदौर द्वारा निर्धारित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम बैच 25 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहा है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जावेगा। आवेदन करने हेतु इच्छुक व्यक्ति कार्यालय कृषि यंत्री इंदौर में दस्तावेज सत्यापन एवं डिमांड ड्राफ्ट जमा करने की कार्यवाही करें। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवी पास निर्धारित है।

आवेदक की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी चाहिये। आवेदक को ड्रोन पायलट स्माल केटेगरी में प्रशिक्षण के लिये राशि रूपये 17,700 का डिमांड ड्राफ्ट सहायक कृषि यंत्री इंदौर के नाम पर कृषि यंत्री कार्यालय इंदौर मे जमा करना होगा। आवेदक को स्वयं का मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी सहायक कृषि यंत्री शोभित थावरे से मोबाइल नंबर पर 7047574003 पर संपर्क किया जा सकता है।