Applications invited under Dr. Bhimrao Ambedkar Economic Welfare SchemeHarda News

Harda News : कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति हरदा ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत केवल अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं के आवेदन आमंत्रित किये है।

उन्होने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदकों को 10 हजार रूपये से 1 लाख रूपये तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

उन्होने बताया कि योजना के तहत यह आवश्यक है कि आवेदक को अनुसूचित जाति का होकर जिले का मूल निवासी हो तथा आवेदक की आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो। इच्छुक आवेदक आय, जाति, मूल निवासी, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड व अंकसूची के साथ 15 दिवस के अंदर जिला पंचायत संयुक्त भवन के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक 25 में स्थित कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति में सम्पर्क कर सकते है।