Harda News : जनजातीय कार्य विभाग हरदा द्वारा जिले में संचालित 7 उत्कृष्ट संस्थानों में विशेष कोचिंग के तहत वर्ष 2025-26 में कक्षा 9 वी व 10 के लिये गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कम्प्यूटर व सामान्य ज्ञान तथा कक्षा 11 वी व 12 वी में गणित, भौतिक, रसायन, अंग्रेजी, जीव विज्ञान, प्राणी शास्त्र व वनस्पति शास्त्र विषय के लिये शासकीय एवं अशासकीय अनुभवी व्याख्याताओं व शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किये गये है।
इन संस्थानों में हरदा विकासखण्ड के जिला स्तरीय बाल एवं कन्या, टिमरनी विकासखण्ड के बालक एवं कन्या छात्रावास तथा खिरकिया विकासखण्ड में विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास शामिल है।
जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि इसके लिये आवेदक को संबंधित विषय में 60 प्रतिशत या अधिक अंकों से स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि चयनित शिक्षकों को 20 कालखण्ड का भुगतान किया जावेगा। उन्होने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग हरदा द्वारा जिले में संचालित महाविद्यालयीन बालक एवं कन्या छात्रावास हरदा व टिमरनी में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के
महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को वर्ष 2025-26 में मात्र अंग्रेजी विषय की कोचिंग के लिये प्रति संस्था एक अशासकीय अनुभवी व्याख्याता की आवश्यकता है। इसके लिये संबंधित व्याख्याता का एम.ए. इंग्लिश उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कोचिंग कार्य के लिये व्याख्याता को 20 कालखण्ड अपनी सेवाएं देनी होगी। इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 10 जुलाई तक कार्यालयीन समय में जमा करा सकेंगे।